जो बाइडेन बने अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

बाइडेन 77 साल की उम्र में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति हैं।

0
366

डोमेक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनेगें। 77 साल की उम्र में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले बाइडेन सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार रहे हैं। NYT के मुताबिक पेंसिल्वेनिया में जीत के साथ ही उन्होंने आवश्यक इलेक्टोरल वोट जुटा लिए हैं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। पी एम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपको इस शानदार जीत पर मैं बधाई देता हूं!..अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहते हुए आपने भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए अतुलनीय काम किया है। मैं आपके साथ मिलकर दोनों देशों के रिश्तो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के तैयार हूँ!”

बाइडेन ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अमेरिका! मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने मुझे हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है। हमारा आगे का काम मुश्किल होगा लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं सभी नागरिकों का राष्ट्रपति बनूंगा।चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं दिया हो!”

बाइडेन किसके करीब 5 घंटे बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए एक ट्वीट किया और उन्होंने लिखा, “पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। यह चुनाव नहीं जीता हूं और मुझे 7 करोड़ 10 लाख वैध मत मिले हैं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान बहुत कुछ गलत हुआ जिसे पर्यवेक्षकों को नहीं देखने दिया गया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ !”

https://twitter.com/realDonaldTrump/stat/1325194709443080192?s=19

Image Attribution:

Gage Skidmore from Peoria, AZ, United States of America, CC BY-SA 2.0, via Wikimedia Commons

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here