JNU विवाद: दीपिका को कौशल विकास मंत्रालय ने दिया झटका

1
646

देश की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अक्सर विवाद होता रहता है, हाल ही में जेएनयू में फीस बढ़ोतरी और नकाबपोशों द्वारा किए गए हमले के खिलाफ लेफ्ट छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन को देश के कई लोगों का समर्थन मिल रहा है, तो वहीँ कई लोग छात्रों के प्रदर्शन को गलत भी बता रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण छात्रों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए JNU पहुंची थीं, जिससे वो आलोचकों के निशाने पर आ गयीं।

JNU जाने के बाद से सोशल मिडिया में दीपिका की आगामी फिल्म “छपाक” को बॉयकट करने की अपील जारी कर दी गई, और वहीं कई लोग दीपिका का समर्थन भी कर रहे हैं। इस बीच अब भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय ने भी दीपिका को झटका दिया है। दरअसल, कौशल विकास मंत्रालय ने दीपिका का 8 जनवरी को जारी होने वाला स्किल इंडिया (skill india) वीडियो प्रोमोशन ड्रॉप कर दिया है।

न्यूज़ वेबसाइट ‘द प्रिंट’ के मुताबिक, मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्किल इंडिया को प्रोमोट करने के लिए दीपिका का विडियो ड्रॉप कर दिया गया है। फ़िलहाल अभी सरकार वीडियो का मूल्यांकन कर रही है। इस विडियो में दीपिका स्किल इंडिया (skill india) और अपनी फिल्म ‘छपाक’ का भी जिक्र करती हुईं नजर आएंगी। आपको बता दें फिल्म “छपाक” एक एसिड अटैक पीड़िता की कहानी है।

गौरतलब है कि रविवार के दिन कुछ नकाबपोशों ने JNU कैंपस में घुसकर छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष पर हमला कर दिया था। जिसका जमकर विरोध हो रहा है। इसी का समर्थन करने के लिए दीपिका JNU गई थीं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here