गेमचेंजर साबित हो सकता है Jio का नया 4G फोन, जानिए कितनी कीमत में मिलेंगे कौन-कौन से फीचर्स

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम और स्मार्टफोन कंपनी Reliance Jio ने कुछ महीनें पहले अपने सबसे बेहतरीन और भारत के सबसे सस्ते 4g स्मार्टफोन का अनावरण किया था। जिसे 10 सितंबर को ऑफीशियली लांच कर दिया जाएगा। क्या आप जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में और कितनी है इस फोन की कीमत?

0
849

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम और स्मार्टफोन कंपनी रिलायंस जिओ लगातार अपने व्यापार को बढ़ाने में लगी हुई है। कम दामों में अच्छे उपकरण उपलब्ध कराना अब जिओ कंपनी का एकमात्र उद्देश्य बन गया है। अगर संचार क्रांति के बारे में बात की जाए तो जिओ कंपनी के माध्यम से आज हर घर में नेट और स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। कुछ समय पहले JIO कंपनी ने अपने सबसे बेहतरीन और भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने की बात कही थी। अब कहा जा रहा है कि यह फोन ऑफीशियली 10 सितंबर को लॉन्च हो जाएगा। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने कहा कि JioPhone नेक्स्ट के 75 डॉलर (लगभग 5,580) से कम में रिटेल होने की संभावना है।

आपको बता दें कि काउंटरपॉइंट रिसर्च के इंडिया हैंडसेट क्वाटर्ली आउटलुक के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मास-मार्केट बजट 4G स्मार्टफोन, अगले महीने लॉन्च होने वाला है। किफायती 4G स्मार्टफोन के लॉन्च – JioPhone नेक्स्ट से फीचर फोन-टू-स्मार्टफोन माइग्रेशन को ट्रिगर करने और 2021 में भारत में ओवरऑल स्मार्टफोन शिपमेंट को बूस्ट कर सकता है।

फोन की खासियत

JioPhone (Qualcomm 215) के साथ आएगा, जिसमें एंट्री लेवल का 1.3GHz प्रोसेसर होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा।

कैमरा ऐप को Google और Jio द्वारा मिलकर तैयार किया गया है, और यह नाइट मोड, एचडीआर एन्हांसमेंट और स्नैपचैट एआर फिल्टर जैसी सुविधाओं के साथ आएगा।

JioPhone Next डिवाइस 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। JioPhone Next में गूगल असिस्टेंट, टेक्स्ट-टू-स्पीच क्षमताएं, भाषा अनुवाद, एआर फिल्टर वाला एक स्मार्ट कैमरा और बहुत कुछ शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here