इटली कोरोना से जंग जीतने के क़रीब

0
406

इटली | इटली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट नजर आ रही है। इटली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को संक्रमित रोगियों की तादाद 99,980 दर्ज की है, जबकि 20 अप्रैल को 98,967 सक्रिय संक्रमण मरीज थे। इस प्रकार बीते 15 दिनों में इटली में कोरोना के मामलों में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। देश में 2,352 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। रोम में 24 घंटों में 236 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक यहां मरने वालों की तादाद 29,315 पहुंच गई है।

कोरोना महामारी के प्रसार पर विराम लगाने के लिए इटली ने 10 मार्च को राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन को लागू किया था। लेकिन बीते सोमवार से इटली में लॉकडाउन को आंशिक रूप से खोल दिया गया। इसके बाद देश में व्‍यापारिक गतिविधियों को भी सीमित रूप में शुरू किया जा चुका है।

इटली में कोरोना की जंग दूसरे चरण में पहुंच गई है। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोम्‍टे ने एक साक्षात्‍कार में लॉकडाउन के प्रतिबंधों को सीमित करने की पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा कि इटली के लोगों ने महामारी के दौरान अपनी जिम्‍मेदारियों को बेहतर ढ़ंग से निर्वाह किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमवार को कई व्‍यापारिक गतिविधियां शुरू की गई। इटली में लाखों लोग काम पर वापस लौटने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here