देश में कोरोना के संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। और ऐसे में इंसानियत की मिसाल कायम करने वाले बहुत सारे संगठन सामने आ चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक लगातार कोविड मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं, उनके द्वारा लगातार घर लौटने वाले श्रमिकों की भी मदद की जा रही है। लेकिन इसी बीच देश के लिए खुशखबरी आ चुकी है राधा स्वामी सत्संग परिसर में जनसहयोग से पहले चरण में 600 बिस्तर का मां अहिल्या कोविड-19 सेंटर इंदौर में बनकर तैयार हो चुका है। दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने डाक्टर और नर्सों की बैठक लेते हुए कहा कि यह सेंटर जनसहयोग से सेवा की भावना से बना है। इसलिए आप सभी को सेवा को ही धर्म मानते हुए यहां काम करना है।
जिन कोरोना पॉजिटिव लोगों में कोई लक्षण नहीं है उन्हें यहां पर आइसोलेट किया जाएगा पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाता था। इस सेंटर में उन लोगों को रखा जाएगा जिनके घर पर ज्यादा जगह नहीं है और शौच इत्यादि की व्यवस्था भी नहीं है।शहर में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी ऐसे पाजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर में भेजने की सलाह देगी, उन्हें यहां रखा जाएगा। कोविड केयर सेंटर में अधिक लक्षण वाले और गंभीर मरीजों को नहीं रखा जाएगा।
जनसहयोग से निर्मित किए गए प्रदेश के सबसे बड़े #राधास्वामी_सत्संग (ब्यास) इंदौर #कोविड_केयर_सेंटर के प्रथम चरण में 600 बेड से शुरुआत की जा रही है, जिसका भविष्य में 6 हजार बेड तक विस्तार किया जा सकेगा। #COVID19 #IndoreFightsCorona #IndoreDefeatsCorona pic.twitter.com/n72QsouCLE
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) April 21, 2021
राधा स्वामी सत्संग परिसर में वहां के सेवादार भोजन की व्यवस्था संभालेंगे। यहां पर एक ऐसी व्यवस्था की गई है जहां सेवादारों के द्वारा भोजन रखा जाएगा और दूसरी टीम मरीजों तक भोजन पहुंचाएगी।यह लोग पीपीटी पहनकर ही मरीजों के पास जाएंगे और मरीजों को सेवादारों से दूर रखा जाएगा। मरीजों के लिए चाय,दूध, काढ़ा आदि के लिए बड़े-बड़े टैंक लगाए गए हैं।
इंदौर की जनता के दृढ़ संकल्प का उदाहरण पूरे देश में दिया जाता है। इसी संकल्प का प्रत्यक्ष रूप है #राधास्वामी_सत्संग (ब्यास) इंदौर में बनाया जा रहा #कोविड_केयर_सेंटर1 यह सेंटर सर्वसुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा। #COVID19 #IndoreFightsCorona #IndoreDefeatsCorona pic.twitter.com/ZMO5fkwZe1
— PRO JS Indore (@projsindore) April 21, 2021