ISL 2019: रोमांचक रहा चेन्नई-मुंबई का मुकाबला, लेकिन फिर भी हुआ ड्रॉ

0
231

मुंबई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नई एफसी और मुंबई सिटी के बीच रविवार को दिवाली के मौके पर खेला गया आईएसएल के छठवें सीजन का मुकाबला बराबरी पर रहा। इस गोलरहित मुकाबले के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक के साथ संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले के बाद अंक तालिका में मुंबई के 4 और चेन्नई के 1 अंक हो गए है। बता दें कि चेन्नई को अपने पहले मुकाबले में एफसी गोवा के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि मुम्बई सिटी ने अपने पहले मुकाबले में केरला ब्लास्टर को 1-0 से हराया था।

इस मुकाबले की बात करें तो ये पूरा ही मैच एक्शन मोड में रहा। भले ही इस मुकाबले में कोई गोल नहीं हो पाया हो लेकिन चेन्नई और मुंबई के खिलाड़ियों ने मैच के हर पल को रोमांचक बनाये रखा। चेन्नई की टीम शुरुआत में काफी आक्रामक दिखी। पहला मौका मुंबई पर चेन्नई ने पहले ही मिनट में बनाया लेकिन आंद्रे शेम्बरी गोलकीपर अमरिंदर से वन-टू-वन की स्थिति में भी टारगेट पर निशाना नहीं लगा सके। इसी तरह का एक मौका 11वें और 13वें मिनट में भी मिला। लेकिन इन मौकों को एफसी चेन्नई गोल में तब्दील नहीं कर पाई।

वहीं अगर मुंबई सिटी को मिले मौकों की बात करें तो उन्हें 29वें, 33वें और 42वें मिनट में मौके मिले। लेकिन मुंबई सिटी भी मुकाबले में कोई गोल दाग नहीं पायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here