भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का बचाव करते हुए हाल ही में एक बयान दिया था। इरफान ने कहा था कि उनके करियर के अचानक खत्म होने के पीछे की वजह चैपल को माना जाता है। लेकिन उन्होंने इस बात से पूरी तरह से इनकार करते हुए कोच चैपल का बचाव किया था। इसी बयान के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर इरफान को अगला हाफिज सईद बता दिया।
और पढ़ें: 2003 का पाकिस्तान दौरा नहीं करना चाहते थे इरफान पठान, इसी दौरे पर हैट्रिक लेकर रचा था इतिहास
अब इस ट्वीट पर इरफान पठान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर यूजर को जमकर लताड़ लगाई है। ‘क्रुतिका हिंदू’ के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से इरफान को टैग करते हुए ट्वीट किया गया और कहा ‘इरफान पठान अगले हाफिज सईद बनना अपनी इच्छा को छिपा नहीं रहे हैं यह वाकई बेहद ही वाहियात बात है।”
This is the mentality of certain ppl. Where have we reached ? #shame #disgusted pic.twitter.com/nlLh9vTwS6
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 2, 2020
ये ट्वीट जी न्यूज के ट्वीट पर कमेंट के साथ किया गया था। जिसे इरफान पठान ने स्क्रीनशॉट के साथ शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा ‘यह कुछ लोगों की मानसिकता हो चुकी है, देखिए हम कहां पहुंच चुके हैं।’ इरफान पठान की बात करें तो उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा जाने लगा था। जबकि वह बतौर तेज गेंदबाज टीम में थे। इस वजह से उनकी गेंदबाजी खराब होने लगी थी। जिसके पीछे की वजह कोच चैपल को माना जाता है।
Image source : Twitter
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.