इरफान पठान ने चुनी रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों की टीम, BCCI से कहा, विराट टीम से करा दो मैच

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने टीम इंडिया से रिटायर्ड हुए भारतीय खिलाड़ियों, जिन्हें कोई विदाई मैच नहीं मिला, उनकी प्लेइंग 11 चुनी है। इरफान ने BCCI से इस टीम का मुकाबला विराट टीम से एक चैरिटी मैच में कराने को कहा है।

0
357

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सन्यास के बाद से इरफान पठान लगातार लाइमलाइट में बने रहे हैं। हाल ही में इरफान पठान का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक ऐसी प्लेइंग 11 चुनी है जिनके खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को अलविदा कह कर क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है और इन खिलाड़ियों को BCCI की ओर से कोई फेयरवेल मुकाबला नहीं मिला है।

इतना ही नहीं, इरफान पठान ने भारतीय टीम से रिटायर्ड हुए इन खिलाडियों का मुकाबला विराट कोहली की मौजूदा टीम से कराने की मांग की है ताकि भारतीय टीम से रिटायर्ड हुए इन खिलाड़ियों को फेयरवेल मैच मिल सके। इरफान की इस टीम में टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।

इरफान की टीम में वो सारे दिग्गज हैं जिन्हें प्रोपर विदाई टीम इंडिया की तरफ से नहीं मिली। इरफान की प्लेइंग 11 में वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, इरफान पठान, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, ज़हीर खान और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों को सन्यास के बाद कोई फेयरवेल मैच नहीं मिला था।

इरफान पठान ने BCCI से एक चैरिटी मैच आयोजित करने की मांग की है ताकि भारतीय टीम से रिटायर्ड सभी खिलाड़ियों को एक साथ विदाई मैच दिया जा सके।

Image Source: Tweeted by @IrfanPathan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here