इरफान पठान ने किया खुलासा, पाकिस्तान नहीं जानता था कि “बॉल आउट” क्या होता है

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बताया है कि 2007 टी20 विश्व कप में हुए बॉल आउट के बारे में पाकिस्तान टीम को कुछ पता नहीं था। जबकि भारतीय टीम बॉल आउट के लिए पूरी तरह से तैयार थी।

0
418

भारत और पाकिस्तान को विश्व क्रिकेट दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमों में गिना जाता है। भले ही इन दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन न होता हो लेकिन ICC के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें नजर आ ही जाती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कई ऐसे रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं जिनकी यादें फैंस के दिलों में अभी भी जिंदा हैं।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया ग्रुप स्टेज का मुकाबला उन मैचों में से एक है। भारत और पाक के बीच ये मुकाबला बॉल आउट के वजह से मशहूर है। दरअसल उस वर्ल्डकप के दौरान ICC का नियम था कि अगर कोई मैच टाई होता है तो उसका नतीजा बॉल आउट से निकलेगा। दोनों टीमों को 5-5 गेंदे विकेट पर हिट करने के लिए मिलेंगी। अब 12 साल बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने खुलासा किया है कि उस समय पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक को बॉलआउट के बारे में कुछ पता ही नहीं था।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए इरफान ने बताया पाकिस्तान के कप्तान (शोएब मलिक) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्वीकार किया था कि उन्हें बॉल-आउट के बारे में पता नहीं था। जब बॉल-आउट का समय आया, तो वे निश्चित नहीं थे कि उन्हें पूरा रन-अप या आधा रन-अप लेना चाहिए। दूसरी ओर, हम बॉल आउट के लिए तैयार थे और परिणाम काफी स्पष्ट था।

बता दें कि उस बॉल आउट में भारत की तरफ से हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और रोबिन उथप्पा ने बॉलिंग करते हुए स्टंप्स को हिट किया था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से उमर गुल, यासिर अराफात और शाहिद अफरीदी एक भी बार स्टंप्स से गेंद को हिट नहीं कर पाए थे और भारत यह मुकाबला जीत पाने में कामयाब रहा था।

Image Source: Tweeted by @IrfanPathan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here