इसी साल जनवरी के महीने में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहने वाले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान एक बार फिर मैदान पर वापसी करते दिखाई दे सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में होने वाली टी20 लीग में भाग लेने वाले 70 विदेशी खिलाड़ियों की सूची में इरफान पठान का नाम भी शामिल किया गया है।
इरफान ही पहले ही श्रीलंका में होने वाली इस टी20 लीग में भाग लेने की इच्छा जता चुके हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि BCCI जल्द ही उन्हें इसकी इजाजत भी दे सकता है। दरअसल अगले महीने के आखिर में श्रीलंका प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है। Espncrickinfo की खबर के मुताबिक इरफान चाहते हैं कि वह इसमें हिस्सा लें।
आम तौर पर बीसीसीआई विदेशी लीग में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को खेलने की इजाजत नहीं देती फिर चाहे वह वर्तमान में खेल रहा हो या संन्यास ले चुका हो। लेकिन इस बार इरफान पठान को श्रीलंका जाने की अनुमति दी जा सकती है। बता दें कि लंका प्रीमियर लीग में 5 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेने वाली हैं। पठान का नाम अगर किसी भी टीम के मार्की खिलाड़ी के तौर पर नहीं लिया जाता तो ड्राफ्ट में डाला जाएगा।
Image source : Twitter