आईआरसीटीसी के द्वारा लगातार लोगों की यात्राओं को मनोरंजक बनाने के लिए कई प्रयोग किए जाते हैं। यात्रियों को अपनी यात्रा में कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान आईआरसीटीसी रखता है। इसी बीच खबर आ रही है कि लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए 27 अगस्त से 6 सितंबर तक लकी ड्रॉ स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम के तहत पहले दिन 27 अगस्त को लखनऊ से नई दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के 13 सौभाग्यशाली यात्रियों को आईआरसीटीसी द्वारा गिफ्ट दिया गया है। जिसमें चेयर कार में यात्रा करने वाले 10 और एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले 3 यात्री शामिल रहे। इसी तरह नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस में भी 13 यात्रियों को लकी ड्रॉ के द्वारा गिफ्ट दिया गया है।
हम आपको बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा संचालित होने वाली देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए समय-समय पर आईआरसीटीसी द्वारा ऐसे ऑफर दिए जाते हैं जिससे यात्री बार-बार इस ट्रेन से यात्रा करें… इसी श्रंखला में आईआरसीटीसी ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए 27 अगस्त से 6 सितंबर तक लकी ड्रॉ स्कीम चलाई है। इस स्कीम के तहत कंप्यूटर द्वारा एक लकी ड्रॉ किया जाता है। जिसमें चेयर कार में यात्रा करने वाले 10 और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले 3 यात्रियों का नाम कंप्यूटर चयनित करता है। इसके बाद अपने इन लकी यात्रियों को IRCTC द्वारा एक बेहतरीन गिफ्ट दिया जा रहा है।