इस बार का IPL होगा सबसे अलग, बायो-सिक्योर माहौल में होगा पूरा टूर्नामेंट

कोरोना महामारी के चलते इस बार आईपीएल 13 बायो-सिक्योर माहौल में आयोजित किया जा सकता है। जिसके तहत खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे।

0
409

दुनिया की सबसे महंगी और सबसे प्रसिद्ध घरेलू क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और 8 नवंबर तक चलेगी। टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद बोर्ड ने तुरंत ही ये फैसला ले लिया था। UAE में आयोजित होने वाला इस बार का आईपीएल काफी अलग होगा क्योंकि बोर्ड और आईपीएल की संचालन समिति को कोरोना बीमारी को ध्यान में रखते हुए सारे इंतजाम करने होंगे। रविवार को गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में बोर्ड फ्रेंचाइजी के मालिकों, प्रसारकों और प्रायजकों के साथ चर्चा करने वाला है। IPL के 13वें सीजन के तहत 51 दिन में 8 टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले यूएई के तीन स्टेडियम दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे। अभी बीसीसीआई को सिर्फ भारत सरकार की अनुमति मिलने का इंतजार है।

इस बार आईपीएल में देखने को मिलेंगी नई चीज़े

IPL 13 को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। फ़िलहाल मुकाबलों का शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हो पाया है लेकिन ये तय है कि इस बार आईपीएल में वो चीज देखने को मिलने वाली हैं जो आज से पहले कभी देखने को नहीं मिली। ड्रेसिंग रूम में अब 15 से ज्यादा खिलाड़ी मौजूद नहीं रह सकेंगे। डगआउट में चहलकर्मी नहीं होगी और साथ ही कमेंटेटर्स भी स्टूडियो में 6 गज की दूरी के साथ बैठेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कोरोना के चलते इस बार कमेंट्री मैदान से बाहर भी की जा सकती है।

SOP तैयार करेगा गाइडलाइन्स

इस बार आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन और अन्य गतिविधियां बायो सिक्योर माहौल के बीच की जाएंगी। बीसीसीआई इसके लिए एक स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) यानि गाइडलाइंस तैयार करेगी। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी स्पेशल टीम को कुछ समय पहले यूएई भेजेंगी, ताकि इस माहौल को ठीक से समझा जा सके। खिलाड़ियों के सामने इस बार ऐसी चीज़े होने वाली हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होंगी।

और पढ़ें: ICC पर भड़के पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा, IPL की वजह से जानबूझ कर स्थगित किया गया टी-20 वर्ल्ड कप

खिलाड़ियों के सामने नई चुनौती

इस बार खिलाड़ियों के सामने नई चुनौती होंगी। पहले पत्नियां या गर्लफ्रेंड खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट के दौरान भी रह सकती थीं, लेकिन इस बार हालात कुछ अलग हैं। खिलाड़ियों के परिवार को भी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। खिलाड़ियों के परिवार को होटल में ही रुकने की अनुमति दी जा सकती है। ऐसे में हो सकता है कि इस बार खिलाड़ी अपने परिवार के साथ नज़र न आएं।

बायो-सिक्योर माहौल में होगा आईपीएल का आयोजन

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कोरोना के चलते इस बार आईपीएल का आयोजन बायो-सिक्योर माहौल में किया जा सकता है। बायो सिक्योर माहौल किसी भी खतरनाक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तैयार किया जाता है। इसका उद्देश्य वायरस, बैक्टीरिया और सूक्ष्म जीवों के कारण लोगों या जानवरों के संक्रमित होने या जोखिम को कम करना है। इस माहौल के तहत खिलाड़ियों के लिए कड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

क्या होता है बायो-सिक्योर माहौल

बायो-सिक्योर माहौल के अंदर अलग इंतजाम किए जाते हैं। स्टेडियम में लंच और डिनर के दौरान खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाती है। साथ ही खिलाड़ियों के डायनिंग एरिया के अंदर आने और बाहर जाने के रास्ते अलग-अलग रहते हैं। खिलाड़ियों को परिवार से भी कम मिलने दिया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियों को उन होटल्स में रोका जाता है जो स्टेडियम के सबसे ज्यादा पास हों। सभी खिलाड़ी एक साथ ट्रेनिंग नहीं कर सकते। इसके लिए अलग सेशन्स बाटें जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here