कोरोना के चलते घर लौटने लगे खिलाड़ी, IPL की टीमों ने रद्द किए ट्रेनिंग कैंप, लॉकडाउन हुआ बीसीसीआई दफ्तर

0
361

कोरोना वायरस के चलते विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल पर संकट के बदल मंडराने लगे है। 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीज़न को इस खतरनाक बीमारी के चलते 15 अप्रैल तक टाला गया। लेकिन अभी तक इस पर किसी भी तरह का कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है कि 15 अप्रैल को भी आईपीएल की शुरुआत की जा सकेगी या नहीं। फिलहाल सभी टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैंप पर भी विराम लगा दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) ने भी अपने ट्रेनिंग कैंप को टाल दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने होम टाउन रांची लौट चुके है। जबकि 21 मार्च से शुरू होने वाले बैंगलोर ने अपने प्रैक्टिस कैम्प को भी रद्द कर दिया है। चेन्नई और बैंगलोर के अलावा इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स भी अपने कैंप रद्द कर दिए हैं। इन सभी टीमों के खिलाड़ी भी अपने होम टाउन लौटना शुरू हो गए है। दूसरी तरफ विदेशी खिलाडियों के भारत आने पर पहले ही रोक लगायी जा चुकी है। विदेशी खिलाड़ी आगे आईपीएल में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, इस पर भी पूरी तरह से सस्पेंस बरकरार है।

आईपीएल के अलावा बीसीसीआई ने भी कोरोना के बचाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बीसीसीआई के सभी कर्मचारियों को मंगलवार के दिन घर पर रह कर ही काम करने के निर्देश दिए गए। अगर कोरोना पर जल्द काबू नहीं पाया जा सका तो बीसीसीआई आगे भी कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन रह सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here