IPL 2020 | बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद आईपीएल के 13वें सीज़न को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं। साथ ही सीज़न के शुरुआती तारीख की भी घोषणा कर दी गयी है। आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होगी जबकि सीज़न का फाइनल मुकाबला 24 मई को मुंबई में ही खेला जाएगा। बैठक से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार आईपीएल के प्रसारण की समय सीमा में बदलाव हो सकता है लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। हर साल की तरह इस बार भी मैचों का प्रसारण रात 8 बजे किया जायेगा।
खास बात ये रही कि इस बार डबल हेडर मैचों को कम करने का फैसला लिया और इस बार केवल 5 ही डबल हेडर मैच होंगे। इसके अलावा कनेक्सन सब्सीट्यूट का नियम भी इस सीजन लागू होगा और थर्ड अंपायर नो बॉल पर निगरानी रखेंगे। वहीं आईपीएल की शुरुआत से 3 दिन पहले ऑल स्टार्स गेम का आयोजन भी होगा। इसमें सभी दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों के बीच एक मैच खेला जाएगा। इसके अलावा इस सीज़न को लेकर आगे की जानकारी कुछ ही दिनों में औपचारिक तौर पर जारी कर दी जाएगी।