IPL 2020: आईपीएल फैंस को मिली राहत, विदेशी खिलाडियों को 14 दिनों के लिए अलग रखने को तैयार हुई टीमें

0
547

कोरोना वायरस के चलते 15 अप्रैल तक स्थगित हुए आईपीएल-13 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। इस लीग को तयसीमा पर आयोजित करने की तैयारी में जुटी आईपीएल फ्रेंचाइजी भारत सरकार द्वारा यातायात से सम्बंधित जरुरी निर्देशों के कारण आईपीएल में हिस्सा लेना वाले विदेशी खिलाडियों को 14 दिनों तक एकांतवास में रखने को तैयार हो गयी है। हालाँकि फ्रेंचाइजियों को अभी भी विदेशी खिलाडियों के वीजा मिलने का इंतजार हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने कुछ देशों से आने वाले विदेशी लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है।

हाल ही में भारत सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी थी जिसमें सरकार की ओर से कहा गया था कि यूरोप समेत विदेश से भारत आने वाले नागरिकों को 14 दिनों के एकांतवास में रखा जायेगा। जिसके बाद आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हर विदेशी खिलाड़ी को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन करने का फैसला लिया। ये फैसला बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच हाल ही में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद लिया गया। गौरतलब है कि आईपीएल का 13वां सीज़न पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी विदेशियों के वीजा सस्पेंड कर दिए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने भी आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here