IPL 2020: आईपीएल पर लगा कोरोना का ग्रहण, विदेशी खिलाडियों के भारत आने पर लगी रोक

0
426

विश्व की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े मैदान से होनी है लेकिन कोरोना वायरस का असर अब इस टूर्नामेंट पर भी पड़ता नजर आ रहा है। भले ही बीसीसीआई कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो लेकिन भारत सरकार ने इस बीमारी से बचने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। जिसके चलते अब विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि दूसरी तरफ बीसीसीआई इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। बीसीसीआई अगले 2 दिनों में आईपीएल के 13वें सीज़न को लेकर अपना रुख स्पष्ट करेगा।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 60 तक पहुंच गई है। इस वायरस के चलते उद्योग जगत से लेकर हर बड़ा क्षेत्र इस समय प्रभावित है। राज्य सरकारें भी करोना वायरस के चलते अपने-अपने प्रदेश में बड़ा कदम उठाते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों की माने तो महाराष्ट्र कैबिनेट मुंबई में आईपीएल को केवल टीवी तक सीमित रखने की तैयारी भी कर रही है।

Image Source: Tweeted by @IPL

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here