आईपीएल 2020 के एंथम पर लगा चोरी का आरोप, जाने क्या है पूरा मामला?

आईपीएल 13 की शुरुआत से पहले ही इस लीग को लेकर विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। अब आईपीएल 2020 के एंथम पर चोरी का आरोप लगाया गया है।

0
585

इंडियन प्रीमियर लीग और विवादों का शुरू से ही नाता रहा है। आईपीएल 2020 के आगाज से पहले ही इस लीग ने चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है। हाल ही में आईपीएल 2020 के लिए रिलीज किए गए एंथम को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए है। इस एंथम ‘आएंगे हम वापस’ पर कंटेंट और म्यूजिक चोरी का आरोप लगाया गया हैं।

हालांकि इस एंथम के कंपोजर प्रणव अजय ने इस दावे को पूरी तरह से गलत करार दिया है। प्रणव अजय का कहना है कि आईपीएल 13 के लिए तैयार किया गया एंथम ‘आएंगे हम वापस’ पूरी तरह से ओरिजनल है और इसे किसी भी तरह से चोरी नहीं किया गया है और इस एंथम को कोरोना के चलते बिना दर्शकों के आईपीएल देखने की नज़रिए से बनाया गया है।

आईपीएल का एंथम रैप बेस्ड है। जैसे ही इस गाने को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, एक यूजर ने इसकी धुन और लिरिक्स को कॉपी करने का आरोप लगा दिया। यूजर कृष्णा ने दावा किया है कि आईपीएल 2020 को लेकर बनाया गया ये गाना उनके एक पुराने गाने से कॉपी किया गया है। कृष्णा नाम के युवक ने कहा है कि उन्होंने ये गाना ‘देख कौन वापस आया’ टाइटल के साथ आईपीएल के लिए ही तैयार किया था लेकिन उनसे बिना पूछे इस गाने को रिलीज़ कर दिया गया। हालांकि इस गाने के कंपोजर ने इस आरोप को पूरी तरह से गलत बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here