ICC ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप को रद्द करने की घोषणा की थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC के इस फैसले ने BCCI को बड़ी राहत दी है। क्योंकि इस बार आईपीएल को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ICC के फैसले का ही इंतजार कर रहा था। अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के साथ ही आईपीएल का रास्ता पूरी तरह से साफ़ हो गया है। वहीं अब आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने भी साफ कर दिया है कि आईपीएल का 13वां सीजन दुबई में ही खेला जाएगा। बस इसके लिए उन्हें भारत सरकार की मंजूरी की आवश्कयता होगी। जिसके लिये सरकार को पत्र लिख कर अनुमति भी मांगी गयी है।
और पढ़ें: कोरोना के बीच मुंबई में खेला जा सकता है आईपीएल 13 का पूरा सीजन
मीडिया से बात करते हुए बृजेश पटेल ने बताया कि सरकार से हरी झंडी मिलने के तुरंत बाद आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। आईपीएल की अगली जनरल मीटिंग में आगे की रणनीति तैयार होगी। पटेल ने ये भी बताया है कि आईपीएल में 60 मैच खेले जाएंगे और किसी भी तरह से शेड्यूल को कम नहीं किया जाएगा। इसके अलावा BCCI आने वाले 10 दिनों के अंदर आईपीएल की तारीखों का साथ पूरे शेड्यूल की जानकारी जारी कर सकता है।