युवाओं के नाम रहेगा IPL 13, भारत को मिलने वाले हैं नायाब सितारें

IPL 2020 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार आईपीएल में कई भारतीय युवा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से कुछ युवा क्रिकेटर्स के लिए यह सीजन ड्रीम सीजन साबित हो सकता है। जिसके बाद वें भविष्य में भारतीय टीम की दावेदारी भी हासिल कर सकते हैं।

0
510
युवाओं के नाम रहेगा आईपीएल 13, भारत को मिलने वाले हैं नायाब सितारें

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल को विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग माना जाता है। इस टूर्नामेंट ने जहां टी-20 क्रिकेट को अलग पहचान दी तो वहीं इसी टूर्नामेंट ने कई युवाओं का करियर अर्श तक पहुंचा दिया। आज कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर ही अपने देशों की राष्ट्रीय टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल का नाम उन खिलाड़ियों में से एक है।

आईपीएल 2020 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कई युवा इस बार विश्व की सबसे बड़ी लीग में अपना जलवा बिखेरने उतर चुकें हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कई युवा भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू हो चुका है। वे युवा खिलाड़ी जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए भी पर्दापण कर सकेंगे। इनमें से कुछ खिलाड़ियों की कहानी कुछ ऐसी है जो कई अन्य खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही युवा खिलाडियों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर आज आईपीएल में पर्दापण किया और दुनिया के सामने भारतीय क्रिकेट की अलग तस्वीर को रखा।

यशस्वी जायसवाल

आईपीएल की शुरुआत से पहले जिस भारतीय युवा बल्लेबाज का नाम सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा था वो नाम था यशस्वी जायसवाल। अंडर 19 विश्व कप में भारत की तरफ से और पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। भले ही जायसवाल के बल्ले से पहले मुकाबले में केवल 6 रन निकले हों लेकिन इससे उनकी काबिलियत को नहीं आँका जा सकता। यशस्वी ने जिस आर्थिक तंगी से निकलते हुए आईपीएल में अपनी जगह बनाई है वहां से खुद को साबित करना किसी के लिए आसान नहीं होता। जायसवाल अपने पिता के साथ मुंबई के आजाद मैदान के बाहर गोलगप्पे बेचा करते थे। लेकिन एक क्रिकेटर बनने का जज़्बा उनमें कूट-कूट कर भरा था। उन्होंने परिवार को पालने के साथ ट्रेनिंग के दौरान टेंट में रातें काटी। U-19 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहें यशस्वी जायसवाल को 2.4 करोड़ की बेस प्राइस पर राजस्थान ने खरीदा था। इस बार का आईपीएल उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजें भी खोल सकता है।

View this post on Instagram

Honoured to wear this shirt #HallaBol# Royals family

A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28) on

कार्तिक त्यागी

यशस्वी जायसवाल के बाद U-19 विश्व कप में कार्तिक त्यागी ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था। महज 19 साल की उम्र में कार्तिक 140 की गति से गेंदबाज़ी करते हैं। नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने कार्तिक को 1.30 करोड़ की कीमत में खरीदा है। यूपी के हापुड़ जिले के एक किसान परिवार से नाता रखने वाले भारतीय युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने खेतों में गेंदबाज़ी का अभ्यास करते हुए यहाँ तक का सफर तय किया है। कार्तिक पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहें हैं।

View this post on Instagram

Work👌

A post shared by Kartik Tyagi (@kartiktyagi._) on

देवदत्त पडिक्कल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से अपने पहले ही आईपीएल मुकाबले में अर्धशतक जड़ कर देवदत्त ने अपनी काबिलियत से चयनकर्ताओं की निगाहें खुद पर टिकाने पर मजबूर कर दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में पडीक्कल ने अपने परफॉर्मेंस हैरान किया था और 11 मैचों में 609 रन बनाए थे। पडिकल कर्नाटक से तालुक रखते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए भी पडिक्कल को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। देवदत्त को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके परिवार को अपना व्यापार छोड़ हैदराबाद से बैंगलोर आना पड़ा था। आज जिस तरह से देवदत्त ने डेब्यू किया है उसे देखने के बाद फैन्स उन्हें भारत का अगला युवराज मानने लगे हैं।

रवि बिश्नोई

आईपीएल 2020 में एक और युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई का डेब्यू हुआ है। विश्नोई लेग स्पिनर हैं और इन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ में खरीदा था। बिश्नोई ने अंडर 19 विश्व कप में धमाकेदार गेंदबाज़ी की थी। बिश्नोई पंजाब के लिए अपना पहला मुकाबला भी खेल चुकें है जहाँ उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी। रवि बिश्नोई इस आईपीएल में बड़ा कारनामा कर भारतीय टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

View this post on Instagram

@kxipofficial

A post shared by Ravi Bishnoi (@bishnoi6476) on

प्रियम गर्ग

घरेलू क्रिकेट में सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले प्रियम गर्ग राजस्थान रॉयल का हिस्सा हैं। राजस्थान की टीम ने प्रेम को 1.90 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। प्रियम गर्ग का भी यह पहला आईपीएल सीजन है। प्रियम गर्ग मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2018-19 में उत्तर प्रदेश के लिए रणजी करियर शुरू किया और 10 मैचों में उन्होंने 814 रन बनाए। जिसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया। प्रियम आक्रामक शॉट्स खेलने में माहिर हैं। साथ ही उनके पास मध्य क्रम में खेल को चलाने की क्षमता भी है। प्रियम गर्ग के लिए ये आईपीएल ड्रीम डेब्यू सीजन साबित हो सकता है।

View this post on Instagram

✨💫

A post shared by Priyam Garg (@garg_priyam) on

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here