कोरोना के चलते स्थगित हुआ आईपीएल के 13वें सीज़न पर BCCI फिलहाल अभी कोई स्पष्ट फैसला नहीं सुना पाई है लेकिन फैंस इस लीग के नए सीज़न का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से 24 मई के बीच खेला जाना था लेकिन कोरोना के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था। BCCI ने अभी आधिकारिक तौर पर आईपीएल 13 की घोषणा तो नहीं की है लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि बोर्ड आईपीएल 2020 का आयोजन सितंबर विंडो में करने की योजना बना रहा है।
कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल 13 का आयोजन 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच किया जा सकता है। ये तारीख ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के संभावित स्थगित/रद्द होने के अधीन है। हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात के संकेत दिए थे कि बोर्ड इस बार आईपीएल को सफलतापूर्वक कराने की पूरी कोशिश कर रहा है।
इसके अलावा रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि अगर आईपीएल सितंबर में शुरू होता है तो मॉनसून की वजह से इसका आयोजन दक्षिण भारत में किया जाएगा। ऐसी स्थिति में उम्मीद ये है कि चेन्नई और बैंगलोर इसकी मेजबानी की रेस में सबसे आगे रहेगा। हालांकि अगर कोरोना का संक्रमण सितंबर तक कम होता है तो इसका आधा आयोजन मुंबई में भी किया जा सकता है। मुंबई हमेशा से बोर्ड की पहली पसंद रहती है। क्योंकि इस राज्य में 4 स्टेडियम हैं साथ ही मुंबई में होटल्स ग्राउंड्स के काफी नजदीक हैं।