आईपीएल 13 को मिली प्लेऑफ की 4 टीमें, जाने कब और कहां खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले?

मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद आईपीएल 13 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब इन्ही 4 टीमों में से आईपीएल 2020 का चैंपियन मिलेगा।

0
457

आईपीएल 13 का सफर अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 10 नवंबर को दुबई के मैदान पर इस लीग का अंतिम और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद आईरपीएल 2020 को प्लेऑफ की 4 टीमें भी मिल गई है। ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में हैदराबाद नें मुंबई को 10 विकेट से हराकार आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफआई कर लिया है। सनराइजर्स ने आखिरी तीन मुकाबले टेबल की मजबूत टीमों- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतकर 13वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई।

सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी। मुंबई 18 अंको के साथ पहले और दिल्ली 16 अंको के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही जबकि बैंगलोर 14 अंको के साथ तीसरे और हैदराबाद भी इतने ही अंको के साथ चौथे स्थान पर रही। हालांकि हैदराबाद का नेट रनरेट बैंगलोर से कम रहा जिसके चलते कोहली की टीम ने अपना ग्रुप स्टेज का सफर तीसरे स्थान पर रहकर खत्म किया।

सनराइजर्स हैदराबाज ने खत्म किया कोलकाता का सफर

ये मुकाबला जितना हैदराबाद की टीम के लिए अहम था उतना ही कोलकाता की टीम के लिए भी। मुंबई इंडियंस अगर हैदराबाद की टीम को इस मुकाबले में शिकस्त दे देती तो कोलकाता नाइट राइडर्स सीधे तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती। लेकिन डेवड वॉर्नर और रिद्दिमान साह की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया। 150 रनों के लक्ष्य को डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया और 10 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2020 का सफर समाप्त हो गया।

कैसा होगा प्लेऑफ का सफर

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें सोमवार को हुए मुकाबले से प्लेऑफ में पहुंची थीं जबकि मुंबई इंडियस पहले ही 18 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज थी। बैंगलोर तीसरे और हैदराबाद चौथे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला 6 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एलिमिनेटर में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंचेगी। जहां उसका मुकाबला पहले क्लालिफायर में मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबले में हारने वाली टीम से होगा। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले पहले क्वालिफायर मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे तौर पर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। जबकि हारने वाली टीम को दूसरे क्वालिफायर में फाइनल तक जाने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।

कब होंगे प्लेऑफ के मुकाबले?

पॉइंट्स टेबल की टॉप की दो टीमें- मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला 5 नवंबर को दुबई में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करेगी। इसके बाद पहला एलिनिमिनेटर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 6 नवंबर को आबू धाबी में होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंचेगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। वहीं इसके बाद पहले क्वॉलिफायर में हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीम, दूसरे क्वॉलिफायर में आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। मुंबई इंडियंस की नजरें अपने पांचवे खिताब पर होगी जबकि हैदराबाद के पास दूसरी बार, दिल्ली और बैंगलोर के पास पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने का मौका होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here