कोरोना वायरस के चलते मार्च में स्थगित हुए आईपीएल के 13वें सीज़न के आयोजन को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि बोर्ड इस बार आईपीएल के आयोजन को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी बीच ऐसा माना जा रहा है कि कुछ ही समय में फैंस को आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
दरअसल BCCI शुरुआत से आईपीएल के 13वें सीज़न को भारत में ही कराने पर विचार कर रहा था लेकिन अब ख़बर आ रही है कि आईपीएल का 13वां सीजन सितंबर से अक्टूबर के महीने में UAE में आयोजित किया जा सकता है। बोर्ड के कुछ सूत्रों से इस बात की जानकारी सामने आयी है कि दुबई में इस बार आईपीएल होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
और पढ़ें: UAE ने दिया आईपीएल 13 की मेजबानी का ऑफर, BCCI कर सकता है विचार
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात भले अभी काबू में नहीं हैं तो बोर्ड को अंदेशा है कि इन हालात में यह लीग विदेश में ही आयोजित की जा सकती है। बीसीसीआई अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों का नैशनल कैंप को UAE में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन 17 जुलाई को होने वाली BCCI की बैठक में इस कोरोना के चलते बंद पड़े क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के साथ आईपीएल को लेकर भी कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है।