असम के मासूम बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सरमा को लिखा पत्र, जानिए सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा है बच्चों का इमोशनल लेटर

6 साल की रईसा रावजा अहमद और 5 साल के आर्यन अहमद ने पीएम मोदी और सीएम बिस्वा सरमा को दो अलग-अलग पत्र भेजकर अपनी ऐसी समस्या के बारे में लिखा है जिसे जानकर हर किसी के दिल में प्यार उमड़ रहा है।  

0
489

असम के दो मासूम बच्चों द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम हिमंत विस्वा सरमा को एक ऐसा पत्र लिखा है सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्र में बच्चों ने पीएम मोदी और सीएम हिमंता से एक मासूम अपील की है। दोनों बच्चों ने पत्र में अपने दांतों की समस्या को लेकर अपना दिक्कत जाहिर की है। 6 साल की रईसा रावजा अहमद और 5 साल के आर्यन अहमद ने पीएम मोदी और सीएम बिस्वा सरमा को दो अलग-अलग पत्र भेजे हैं। दोनों ने पत्र में अपने दांतों की समस्या पर शिकायत की है।

फेसबुक पर इन बच्चों का पत्र वायरल हो रहा है जिसे बच्चों के चाचा मुख्तार अहमद ने शेयर किया है। पत्र में दोनों बच्चों ने पीएम मोदी और सीएम सरमा को लिखा कि कैसे वे कुछ दांत नहीं होने की वजह से अपना पसंदीदा भोजन ठीक से चबा नहीं पाते हैं। पत्र में बच्चों ने लिखा, ‘डियर मोदी जी, मेरे 3 दांत नहीं आ रहे हैं, इस कारण मुझे खाना चबाने में दिक्कत हो रही है। कृपया जरूरी कार्रवाई करें। जैसे ही ये बात सीएम हिमंता बिस्वा सरमा तक पहुंची तो उन्होंने बच्चों के लिए डेंटिस्ट की व्यवस्था करने की बात कही। सीएम ने ट्वीट किया- मुझे आपके लिए गुवाहाटी में एक अच्छे डेंटिस्ट की व्यवस्था करने में खुशी होगी, ताकि हम आपके पसंदीदा भोजन का एक साथ आनंद ले सकें। दोनों बच्चों का कहना है कि उन्हें अपना पसंदीदा खाना चबाने में काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि उनके बचपन के दांत गिरने के बाद नए दांतों के आने में बहुत समय लग रहा है। इस पोस्ट को 25 सितंबर को शेयर किया गया था। बच्चों का यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी और हेमंता की भी खिंचाई कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here