भारत और दक्षिण आफ़्रिका के बीच 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्नम के मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हो गयी है। लेकिन टीम इंडिया में सबसे बड़ा बदलाव ऋषभ पंत को लेकर किया गया है।
पिछले कुछ मैचों में खास कमाल न दिखा पाने की वजह से ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अभी भी बेंच पर रखा गया है जिसके चलते रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आग़ाज़ करते नजर आएंगे।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।