21 फरवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। की टीम के खिलाफ 5वें टी20 मुलाबले में चोट के कारण वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह टेस्ट में शुभमन गिल को मौका दिया गया है। गिल के अलावा पृथ्वी शॉ की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गयी है जबकि मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज जगह दी गयी है। रोहित की गैर मौजूदगी में मयंक अग्रवाल को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
वहीं अगर गेंदबाज़ी आक्रमण की बात करें तो पिछले साल चोट के चलते टेस्ट टीम से बाहर होने वाले बुमराह की भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में वापसी हो गयी है। तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को धार देने के पहली बार नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में जगह दी गयी है। बता दें कि सैनी ने पिछले कुछ महीनो में टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी की है।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा।
Image Source: Tweeted by @imVkohli