न्यूजीलैंड और भारत के बीच माउंट मॉग्नुई के मैदान पर खेले गए 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराकर सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया। इसी के साथ भारतीय टीम ने इतिहास भी रच दिया। भारत पहला ऐसा देश बन गया है जिसनें कीवी टीम को उन्हीं के घर में टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो।
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 156 रन ही बना पाई। 12 रन देकर तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला जबकि सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाने वाले के एल राहुल को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। रोहित की पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ ही भारत ने 11 साल में पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है।
Image Source: Tweeted by @ICC