INDvsAUS: पहले वनडे में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से दर्ज की जीत

0
401

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 विकेट से अपने नाम किया। कंगारूओं ने पहले अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद फिंच और वॉर्नर ने अकेले दम पर ही ये मुकाबला अपनी टीम की झोली में डाल दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन मेचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अब इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा।

अगर इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। स्टार्क ने रोहित के रुप में टीम इंडिया को पहला झटका दिया। रोहित शर्मा 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद धवन और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई। धवन के बल्ले से 74 तो राहुल के बल्ले से 47 रनों की पारी निकली। इन दोनों के अलावा कोहली 16, अय्यर 4, पंत 28, और जडेजा 25 रन ही बना सके। जिसके चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 256 रनों का लक्षय रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ये लक्षय बिना कोई विकेट खोए ही हासिल कर लिया। वॉर्नर ने 128 और फिंच ने नाबाद 110 रनों की पारी खेली।

Image Source: Tweeted by @ICC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here