क्रोएशिया में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में अब भारत का सितारा चमकता हुआ दिखाई दे गया है। राही सरनोबत ने वर्ल्ड कप के चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल में 50 अंकों में से 39 अंक बनाकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। यह उनका लगातार दूसरा वर्ल्ड कप मेडल है। इसके अलावा राही सरनोबत ने मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल के साथ मिलकर टीम इवेंट का ब्रॉन्ज़ मेडल भी अपने नाम किय। इनके अलावा सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने मिक्स इवेंट का सिल्वर मेडल भी जीता था।
क्रोएशिया में चल रहा शूटिंग वर्ल्ड कप टोक्यो ओलंपिक से पहले आखिरी बड़ा टूर्नामेंट है।इस टूर्नामेंट में 43 देशों के लगभग 570 शूटर्स ने भाग लिया है। पिछली बार सिल्वर मेडल जीतने वाली राही ने गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है कि भारत अब शक्ति का अवतार बन चुका है। दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में राही का कुल स्कोर 581 अंक था। क्रोएशिया में 591 अंक के साथ उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया।