भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहें टी20 विश्व कप के फाइनल में एंट्री ले ली है। इसी के साथ भारत इस विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। इंग्लैंड और भारत के बीच सिडनी के मैदान पर खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। जिसके बाद अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने के चलते भारत को पहला फाइनलिस्ट घोषित किया गया। बता दें कि इस विश्व कप में सेमीफाइनल रद्द होने के बाद रिजर्व डे का प्रावधान नहीं था।
हालांकि विश्व कप के रोमांच को बरकरार रखने के लिए इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से रिजर्व डे रखने की मांग की थी लेकिन आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को ठुकरा दिया था। इसके अलावा आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच में निर्णय के लिए 10-10 ओवर के मैच का होना अनिवार्य था लेकिन बारिश नहीं रुकने के चलते भारत को इस सेमीफाइनल का विजेता घोषित किया गया।
भारत और इंग्लैंड के बाद अब इस विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले पर भी बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में अगर बारिश के कारण दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी रद्द होता है तो फिर इंग्लैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बाहर हो जाएगी। जिसके बाद इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
Image Source: Tweeted by @ICC