साल 2020 पूरे विश्व के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। कोरोना वायरस के कारण उद्योग जगत और खेल जगत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। आने वाले समय में हालात कब सामान्य होंगे ये भी कोई नहीं जानता। खेल जगत की बात करें तो इस साल आईपीएल से लेकर टी-20 विश्व कप का आयोजन होना था। वहीं ऐशिया कप भी इसी साल खेला जाना है। इन टूर्नामेंट्स के अलावा भारतीय टीम को भी कई अहम मुकाबले खेलने थे। टीम इंडिया की बात करें तो उन्होनें मार्च के शुरुआत में आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को घरेलू धरती पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी।
लेकिन ये सीरीज भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गई। इसी बीच टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल खबरों की माने तो भारतीय टीम अगस्त में साउथ अफ्रीका का दौरा कर सकती है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा सकती है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक अगर हालात अगस्त से पहले सामान्य हुए तो भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजा जा सकता है। हालांकि अगस्त के महीने में ही भारत को जिम्बावे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी थी।