भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना के लिए जुटाया था फंड, अब PM मोदी ने खुद की ऐसे प्रशंसा

0
307

चीन के वुहान शहर से निकली वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया भर में 20 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अकेले भारत में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार के पार चली गई है। कोरोना के कहर को देखते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ा कर 19 दिनों का और कर दिया था। लॉकडाउन के अलावा पीएम मोदी हर स्तिथी पर बारीकी से अपनी नजर बनाए हुए है। इसके अलावा वह लोगों से पीएम केयर्स फंड में दान करने की लगातार अपील कर रहे है।

जो लोग इस मुश्किल घड़ी में आगे आकर अपनी इच्छा से मदद का योगदान कर रहे है, उन्हें खुद पीएम मोदी धन्यवाद कर रहे है। इसी बीच पीएम मोदी ने भारतीय शतरंज के खिलाड़ियों को पीएम केयर्स फंड में दान करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का आभार जताया। बता दें कि दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हम्पी और डि हरिका ने ऑनलाइन शतरंज प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Cares) के लिए साढ़े चार लाख रुपये एकत्रित किए थे।

जिसके बाद पीएम मोदी ने इन खिलाड़ियों के लिए ट्वीट करते हुए कहा ‘शतरंज खिलाड़ियों ने अलग तरह का प्रयास किया जिसमें आनंद, विदित, हरिकृष्णा आदि शामिल रहे। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिभागियों के लिए यह अनुभव काफी समृद्ध करने वाला रहा होगा।” गौरतलब है कि भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी कोरोना से पीड़ित मरीजों की लगातार मदद कर रहे है। जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और युवराज सिंह जैसे खिलाडियों का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here