कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आए भारतीय खिलाड़ी, सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख तो सौरव गांगुली ने दान किये इतने रूपये

0
390

COVID-19 की चपेट में इस समय पूरा देश आ चुका है। इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में 750 के पार पहुँच गयी है जबकि 19 लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गवां चुकें है। वैश्विक महामारी घोषित हो चुकी कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए एक तरफ सरकार जहां राहत कार्यों पर लगातार जोर दे रही है तो वहीं अब आर्थिक मदद के लिए खेल जगत के सितारों ने भी आगे आना शुरू कर दिया है। क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कोरोना से लड़ाई के लिए 50 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।

भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से यह अब तक सबसे बड़ी दान राशि है। इससे कई खिलाडियों ने अपने मासिक वेतन ही दान में देने का ऐलान किया था। सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। सचिन दोनों ही जगह फंड देना चाहते थे जिस कारण से उन्होंने ये रकम अलग अलग रिलीफ फंड में जमा कराई।

सचिन से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस मुश्किल घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था। गांगुली के अलावा युसूफ और इरफान पठान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेसमास्क दिए थे। क्रिकेट की दुनिया के सितारों के अलावा भारतीय टीम की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने भी गुरुवार को 10 लाख रुपये की मदद की। इस ओलंपिक मेडलिस्ट ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सरकार को पांच-पांच लाख रुपये दान में दिए हैं।

Image Source: Tweeted by @sachin_rt

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here