भारत सरकार ने BCCI को दी मंजूरी, UAE में आईपीएल करा सकेगा बोर्ड

भारत सरकार ने 19 सितंबर से UAE में आयोजित होने वाले आईपीएल 13 को दुबई में कराने की मंजूरी दे दी है। अब बोर्ड और UAE आईपीएल 13 की तैयारी शुरू कर सकेंगे।

0
596

कोरोना वायरस के चलते इस साल UAE में शिफ्ट हुए आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल गृहमंत्रालय ने BCCI को आईपीएल 2020 को UAE में कराने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद अब बोर्ड आईपीएल का 13वां सीजन सफलतापूर्वक संयुक्त अरब अमीरात में करा सकेगा। बोर्ड पिछले काफी दिनों से गृहमंत्रालय की अनुमति का इंतजार कर रहा था।

भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब UAE भी आईपीएल की मेजबानी को लेकर आगे की तैयारी शुरू कर सकेगा। हालांकि BCCI ने आईपीएल 13 की तैयारी पहले ही शुरू कर दी थी। बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दी है। इस बार पूरा टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा।

वहीं UAE में होने वाले आईपीएल 13 की बात करें तो इस बार टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। बोर्ड दूसरी बार आईपीएल UAE में करा रहा है। इससे पहले 2014 में करीब 40 फीसदी टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था। लेकिन कोरोना के कारण इस बार पूरा टूर्नामेंट UAE में खेला जाएगा। बीसीसीआइ ने पिछली बार की तरह इस बार भी यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह को आइपीएल के मैचों की मेजबानी के लिए चुना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here