भारतीय क्रिकेटरों को अच्छे प्रदर्शन के लिए करना चाहिए इस ट्रिक का इस्तेमाल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने दी सलाह

टीम इंडिया के प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सलमान बट ने भारत को एक अहम सलाह दे दी है। उन्होंने कहा कि, भारतीय टीम को बार-बार एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की जगह उसमें लगातार बदलाव भी करते रहना चाहिए।

0
629

हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। एक तरफ जहां बल्लेबाजी में टीम इंडिया फ्लाप रही और 78 रन पर आल-आउट हो गई तो वहीं भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 432 रन बनाने में सफल हो गई। टीम इंडिया के प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा ओपनर बल्लेबाज सलमान बट ने भारतीय क्रिकेटरों को सलाह दे दी है। उन्होंने कहा कि, भारतीय टीम को बार-बार एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की जगह उसमें लगातार बदलाव भी करते रहना चाहिए। सलमान के मुताबिक प्लेयर्स का रोटेशन काफी जरूरी है।

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि टीम इंडिया को अपने खिलाड़ियों को रोटेट करना चाहिए। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, भारतीय टीम काफी ज्यादा क्रिकेट खेलती है और उनका शेड्यूल काफी बिजी रहता है। जब आप ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं तो कभी-कभी दिमाग काम नहीं भी करता है, बेशक आप कितने भी प्रोफेशनल क्यों ना हों। जब आप खेल पर फोकस नहीं कर पाते तो फिर आप अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।

सलमान ने कहा कि, आप कल्पना कर सकते हैं कि भारतीय खिलाड़ी कितना ज्यादा मैच खेलते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक टीम श्रीलंका टूर पर भी भेजी थी। भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा पर मुझे कोई शक ही नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि वो काफी ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं। दो-तीन खिलाड़ियों को रोटट करने की जरूरत है। आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर वापसी कर सकते हैं साथ ही टीम में एक एक्सट्रा बल्लेबाज को भी मौका दिया जा सकता है। खिलाड़ियों को रोटेट करने से उन्हें आराम से साथ-साथ मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलता है और वो अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here