No takers for Pakistan’s malware @UN
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) January 10, 2020
C statement https://t.co/pOwGQknmBk pic.twitter.com/gXHjHOrfsY
न्यूयॉर्क | भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस में एक बार फिर पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई है। UN में भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि “पाकिस्तान को भारत के खिलाफ झूठ फैलाना बंद करना चाहिए। वह भारत के खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ता है। ऐसा कर वह अपनी परेशानी को छुपाने की कोशिश करता है। आज पाकिस्तान बुराई का प्रतीक बन चुका है।”
इसके साथ ही सैयद अकबरुद्दीन (syed akbaruddin) ने आतंकवाद के लिए भी पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। सैयद अकबरुद्दीन ने अपने बयान में ये भी कहा कि, “पाकिस्तान को मेरी साधारण सी प्रतिक्रिया ये है कि अब उन्हें अपनी हरकतों से बाज आ जाना चाहिए। हालांकि अब देर हो चुकी है लेकिन फिर भी उन्हें अपने झूठ और इसके प्रचार-प्रसार से बचना चाहिए, क्योंकि अब उनके द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को दुनिया में कहीं भी जगह नहीं मिल रही है।”
इससे पहले पाकिस्तान के मुनीर अकरम ने जम्मू-कश्मीर के हालातों को लेकर भारत पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि, “भारत कश्मीर घाटी में सब कुछ सामान्य होने के झूठे दावे कर रहा है।”
जिसके जवाब में ही भारतीय राजदूत अकबरुद्दीन (syed akbaruddin) ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। आपको बता दें कि भारतीय राजदूत ने सुरक्षा परिषद में थोड़े बहुत बदलाव की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि परिषद को 21वीं सदी के मुताबिक खुद को बदलने की जरूरत है। सुरक्षा परिषद को दुनिया की वर्तमान परिस्तिथियों को देखते हुए एक प्रतिनिधि की भूमिका निभानी चाहिए और सभी देशों के सामने खड़ी चुनौतियों से निपटना चाहिए।