भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान की कोरोना वैक्सीन देकर करेगा मदद, इस समय तक मिल जाएगी वैक्सीन!

भारत और पाकिस्तान से जुड़ी हुई आ रही है, जहां भारत अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को 45 मिलियन कोरोना वैक्सीन की मदद करने वाला है। बता दे भारत-पाकिस्तान की यह मदद गावी समझौते के तहत कर रहा है, जिसमें सारे चार करोड़ वैक्सीन भारत पाकिस्तान को देगा।

0
248

 

इस समय की सबसे बड़ी खबर भारत और पाकिस्तान से जुड़ी हुई आ रही है, जहां भारत अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को 45 मिलियन कोरोना वैक्सीन की मदद करने वाला है। बता दे भारत-पाकिस्तान की यह मदद गावी समझौते के तहत कर रहा है, जिसमें सारे चार करोड़ वैक्सीन भारत पाकिस्तान को देगा। मिली जानकारी के अनुसार भारत मार्च महीने में पाकिस्तान को 16 मिलियन कोविड-19 वैक्सिंग की खुराक दे देगा, जबकि जून महीने में इसका पूरा कोटा पूरा हो जाने वाला है। वहीं भारत की ओर से सिरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन पाकिस्तान को मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की ओर से इस मामले पर कहा गया कि भारत द्वारा पाकिस्तान को व्यक्ति इसी महीने में मिलेगी। वहीं पाकिस्तान की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि पाकिस्तान में फ़िलहाल 27 मिलियन लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लग गई है। बता दे पाकिस्तान और भारत के बीच में पिछले कई समय से रिश्ते काफी सामान्य दिखाई दे रहे हैं। दोनों देश एक-दूसरे से बातचीत के हालात पैदा कर रहे हैं। वहीं भारत ने पाकिस्तान की वैक्सीन देकर जो मदद की। है इस वजह से एक बार फिर से दोनों देशों के बीच में मैत्री संबंध स्थापित होने की उम्मीद की जा रही है।

हम आपको बता दे भारत में वैक्सीन लगने की तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी समेत उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी कोविड-19 की वैक्सीन ली है। साथ ही अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी कोरोनावायरस ले रहे हैं। वहीं भारत ने पाकिस्तान के अलावा कुछ समय पहले अन्य कई देशों जिसमें म्यांमार, मालदीव, नेपाल श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी मुल्कों को वैक्सीन देकर मदद की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here