INDVSNZ | टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त देकर जीत के साथ 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। रिपब्लिक डे पर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी और फिर बल्लेबाजी में कमाल करते हुए ऑकलैंड (Auckland) के मैदान पर टी-20 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीत कर एक बार फिर कीवी टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन इस बार टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाजों की एक न चली। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 133 रनों का टारगेट दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भले ही थोड़ी ख़राब रही लेकिन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की दमदार पारी की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को 7 विकेट रहते अपने नाम किया। राहुल और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। नाबाद 57 रनों की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली। अय्यर और राहुल के अलावा रोहित 8 और कोहली 11 रन ही बना सके।
Image Source: Tweeted by @ICC