संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत ने साधा पाकिस्तान पर निशाना, आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर बरसा भारत

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में बुधवार को जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर पाकिस्तान द्वारा की गई आलोचना को खारिज कर दिया। भारत ने इस्लामाबाद से कहा उसे सरकार प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए विश्वसनीय कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए।

0
518

भारत में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में बुधवार को जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर पाकिस्तान की आलोचना का विरोध किया भारत ने पाकिस्तान के द्वारा फैलाई जा रही है आतंकवाद का मुद्दा भी इस बैठक के दौरान उठाया भारत ने कहा कि इस्लामाबाद को सरकार प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करने के लिए विश्वसनीय कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए पाकिस्तानी मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी द्वारा जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र संघ के अपने संबोधन में आलोचना करने पर नई दिल्ली ने पाकिस्तान को ‘दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकारों में से एक’ देश के रूप में बताया, जहां अल्पसंख्यकों के साथ बिना रुके हुए भेदभाव और उत्पीड़न जारी है।

संयुक्त राष्ट्र में पर्मानेंट मिशन में सेकेंड सेकरेट्री सीमा पुजानी ने राइट टू रिप्लाई का विकल्प चुनते हुए पाकिस्तानी मंत्री के भाषण का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ निराधार और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म्स का लगातार दुरुपयोग करता रहा है और यह कोई नई बात नहीं है। पुजानी ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय रूप से घोषित की गईं आतंकवादी संस्थाओं और आतंकियों के लिए संरक्षक की भूमिका निभाता रहा है।

सीमा पुजानी ने कहा, ”पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद न सिर्फ भारत के लिए ही खतरा है, बल्कि क्षेत्र के अन्य देशों के लिए भी खतरा बना हुआ है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा अल-कायदा के आतंकवादी और अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के हत्यारे उमर सईद शेख को हाल ही में बरी कर दिया जाना इस तरह की संस्थाओं के साथ पाकिस्तानी प्रतिष्ठान की सांठगांठ का स्पष्ट उदाहरण है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here