भारत ने पाकिस्तान को सयुंक्त राष्ट्र में फिर एक बार आतंकवाद को लेकर लताड़ा

0
289

सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फ़िर से भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा है। भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए आदत में सुधार लाने की नसीहत भी दी है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी मिशन कर प्रमुख सचिव – पॉलोमी त्रिपाठी ने कहा कि पड़ोसी मुल्‍क बिना किसी आधार और सबूत के भारत पर आरोप लगाता रहता है। यह उसकी आदत बन गई है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र परिषद ने भी पाकिस्‍तान के इस झूठ और छल पर कभी ध्यान नहीं दिया। पॉलोमी ने कहा हमें उम्मीद है कि आगे संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान की इन फिजूल बातों पर ध्यान नहीं देगा। उन्‍होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा जारी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा सार्वजनिक रूप से और निजी क्षेत्रों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की स्थिति में रहती है जो परिषद के एजेंडे में हैं। पाकिस्तान को अपने देश मे होने वाले इन मामलों पर नियंत्रण रखना चाहिए।

प्रथम सचिव ने जम्‍मू कश्‍मीर पर मलीहा लोधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वह बार-बार हर मंच पर भारत के खिलाफ आरोप लगाती हैं। उन्‍होंने कहा कि हम उन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं।

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की स्‍थाई मिशन की सचिव पॉलोमी त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्‍तान चरमपंथी विचारधारा का समर्थन और संरक्षण दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here