भारत की कोनेरू हंपी (koneru humpy) ने महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप (Women world rapid chess championship) में चीन की लेई टिंगजी के खिलाफ आर्मेगेडन गेम को ड्रॉ करने के बाद खिताब अपने नाम किया। चीन की लेई टिंगजी को टाईब्रेकर में हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। विश्वनाथ आनंद के बाद हंपी मौजूदा प्रारूप में इस ख़िताब को अपने नाम करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गयी हैं। इससे पहले विश्वनाथ आनंद ने 2017 में यह खिताब जीता था।
हंपी ने 12 राउंड के प्रत्येक दौर में 9 अंक जुटाए। जिसके चलते ये मुकाबला बराबरी पर आ गया था। इसके बाद दोनों के बीच जीत का फैसला आर्मेगेडन से हुआ। इस दौर के पहले राउंड में पिछड़ने के बाद हंपी ने दूसरे ही राउंड में शानदार वापसी करते हुए निर्णायक गेम जीतने के साथ खिताब अपने नाम किया। मुकाबले के बाद हंपी ने कहा ‘जब मैंने तीसरे दिन अपना पहला गेम शुरू किया तो मैंने नहीं सोचा था की मैं टॉप पर रहूंगी। मैंने टॉप 3 में रहने की उम्मीद की थी। मैंने टाय ब्रेक गेम खेलने की उम्मीद भी नहीं की थी। मैंने पहला गेम गवां दिया लेकिन दूसरे गेम में वापसी की। ये काफी जोखिम भरा रहा लेकिन मैंने जीत हासिल की’। इस मुकाबले के बाद विश्वनाथ आनंद ने भी हंपी (koneru humpy) को जीत की बधाई दी।
Image Source: Tweeted by @FIDE_chess