ब्रिटेन में आयोजित होगा इंडिया ग्लोबल वीक, PM मोदी देंगे उद्धघाटन भाषण

गुरुवार को ब्रिटेन में आयोजित होने वाले इंडिया ग्लोबल वीक के उद्धघाटन समारोह में PM मोदी भाषण देने जा रहे हैं। ये समारोह तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें 30 देशों के 5 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

0
509

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ब्रिटेन में आयोजित इंडिया ग्लोबल वीक 2020 को संबोधित करने जा रहे हैं। कोरोना संकट और पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच पहली बार पीएम मोदी वैश्विक स्तर पर संबोधन देने जा रहे हैं। ग्लोबल वीक के इस उद्धघाटन समारोह में 30 देशों के करीब 5 हजार प्रतिनिधि इस समारोह में हिस्सा ले सकते हैं।

बता दें कि ये ग्लोबल वीक 2020 समिट तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। समारोह के उद्धघाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर डेढ़ बजे उद्घाटन भाषण देंगे। जबकि यह वर्चुअल कॉन्फ्रेंस 11 जुलाई तक चलेगी। इस बार इस ग्लोबल वीक की थीम भी खास विषय पर रखी गयी है। तीन दिन तक चलने वाली इस वर्चुएल कॉन्फ्रेंस की थीम ‘बी द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड’ रखी गयी है।

और पढ़ें: रंगभेद से निपटने के लिए अब ब्रिटेन में गठित होगा एक नया आयोग

पीएम मोदी का संबोधन कई मायनों में अहम माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि पीएम का संबोधन भारत के व्यापार और विदेशी निवेश की संभावनाओं पर केंद्रित होगा। इसके अलावा पीएम मोदी के साथ इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विदेश मंत्री एस.जयशंकर, रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्किल डेवलेपमेंट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here