भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते लंबे समय से सही नहीं चल रहे हैं। पाकिस्तान के द्वारा लगातार भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी की जा रही है जो भारत को मंजूर नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कश्मीर पर दिए गए बयान को लेकर भारत में संयुक्त राष्ट्र महासभा में खुलकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। आतंकवाद को शरण देने वाले पाकिस्तान को भारत में मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने कहा कि ये लोग आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद कहते हैं। भारत ने दुनिया को बताया कि अपने यहां की स्थिति से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान सार्वजनिक मंच से भारत के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार फैला रहा है। दरअसल, आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कश्मीर का राग अलापा था। इमरान खान ने आरोप लगाया था कि भारत ने कश्मीर में एकतरफा कदम उठाकर उसपर जबरिया कब्जा किया है।
भारत के खिलाफ हो रहा है दुष्प्रचार- स्नेहा दुबे
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कश्मीर वाले बयान पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के आंतरिक मामलों को दुनिया के मंच पर लाने और झूठ फैलाकर प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने की कोशिश की है। उनके इस प्रयास पर हमने अपने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल किया है। लगातार झूठ बोलने की ऐसे मानसिकता वाले बयान सामूहिक सहानुभूति और अवमानना के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के नेता ने यूएन के मंच का गलत इस्तेमाल करते हुए भारत के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं। पाकिस्तान के गंभीर हालात से ध्यान भटकाने के लिए जहां, आतंकियों को आसानी से एंट्री मिल जाती है, ये भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।