अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ AIBA द्वारा हाल ही में जारी की गयी ताजा रैंकिंग में भारतीय मुक्केबाजों का एक बार फिर दबदबा कायम रहा। हरियाणा के स्टार बॉक्सर अमित पंघल को AIBA ने रैंकिंग में पहला स्थान दिया है। अमित पंघल ने 52 किलोग्राम कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है। खास बात ये है कि मौजूदा रैंकिंग में दोनों वर्गों (पुरुष और महिला) में वह अकेले ऐसे भारतीय मुक्केबाज हैं, जो शीर्ष रैंकिंग पर हैं।
अमित पंघल ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। जबकि कई इवेंट्स में अमित ने भारत के लिए गोल्ड मैडल जीते हैं। अमित को भारत का गोल्डन बॉय भी कहा जाता है। अमित पंघल की उपलब्धियों को देखते हुए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उनको खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश की है।
18 महीने बाद AIBA की ओर से जारी की गई रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की बादशाहत कायम रही। अमित के अलावा रोहतक की ही मंजू रानी को 48 किग्रा में वुमेंस रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला। जबकि भारतीय स्टार महिला बॉक्सर मैरी कॉम को रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला।