रांची के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी टेस्ट भी भारत ने पार कर लिया और 202 रनों से यह पारी अपने नाम कर लिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा। रोहित के बल्ले से 255 गेंदों में 212 रन निकले। रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 115 रनों का योगदान दिया।
बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाजो के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट आसानी से अपने नाम किया। पहली पारी में अफ्रीका की टीम 162 रनों पर सिमट गयी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम को फॉलो ऑन दिया। लेकिन तेज गेंदबाजो की शानदार गेंदबाज़ी के चलते दक्षिण अफ्रीका फॉलो ऑन भी नहीं बचा पाई और 133 रनों पर सिमट गई।
गेंदबाजी की बात करें तो पहली पारी में उमेश यादव से उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उमेश के अलावा शमी और जड़ेजा के हाथ 2-2 सफलताएं लगी। वहीं दूसरी पारी में शमी 3, उमेश 2, नदीम 2, जड़ेजा 1 और अश्विम के हाथ 1 सफलताएं लगी। रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच चुना गया।