न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम गुरुवार को धर्मशाला के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आग़ाज़ करेगी। कोरोना वायरस और बारिश की सभांवना के बीच ये मुकाबला दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। पहला वनडे जीतकर एक तरफ भारतीय टीम की निगाहें जहां जीत की पटरी पर लौंटने पर होंगी तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम पर भी फतेह करना चाहेगी।
बता दें कि हाल में घरेलू वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से सफाया किया था जबकि न्यूजीलैंड ने अपने ही घर में भारत को वनडे सीरीज में 5-0 से पराजित किया था। वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के साथ शिखर धवन को पारी की शुरुआत करने भेजा जा सकता है। जबकि राहुल विकेटकीपर की भी भूमिका में नजर आ सकते हैं। मध्यक्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे पर होगी। वहीं फिनिशर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। पंड्या के अलावा लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहें भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में जगह दी गई है
भारतीय टीम
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल
ऑस्ट्रेलियाई टीम
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, रासी वैन डेर डूसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मटस, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिदी, लुथो सिपामला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नॉर्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।
Image Source: Tweeted by @imVkohli