अनुभवी भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेनिस टीम ने डेविस कप के मुकाबले में पाकिस्तान को लगातार तीनों मुकाबलों में पटखनी देकर अपनी जीत पक्की कर ली है। भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस ने जीवन नेदुंचेझियान के साथ मिलकर डबल्स मुकाबले में जीत हासिल की। लिएंडर पेस की ये 44वीं डबल्स जीत रही। इसी के साथ पेस ने अपने रिकॉर्ड को और भी बेहतर कर लिया है। भारत ने शुक्रवार को 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद शनिवार को तीसरा मुकाबला जीत डेविस कप मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम की जीत का सिलसिला शुक्रवार को शुरू हुआ था। शुक्रवार को भारत के लिए रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने जीत के साथ अपनी टीम का खाता खोला था। राजकुमार ने पहले मैच में 17 साल के मो. शोएब को सिर्फ 42 मिनट में हराकर पहली जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में उतरे भारत के युवा स्टार सुमित नागल ने हुफैजा मो. रहमान के खिलाफ 64वें मुकाबले में जीत दर्ज की थी। गौरतलब है कि पांच मैचों के इस मुकाबले के बाद भारत के पास 3-0 की बढ़त है। यानि की अगर पाकिस्तान अपने अगले 2 मुकाबले जीत भी जाता है तो ये डेविस कप भारत के ही नाम रहेगा।
Image Source: Tweeted by @Leander