अहमदाबाद के स्वर्णिम स्टेडियम में भारत की स्वर्णिम अविस्मरणीय जीत, इंग्लैंड को फिरकी में फ़सा हराया

अहमदाबाद के स्वर्णिम स्टेडियम में भारत ने अपने फिरकी के जाल में इंग्लैंड को फसा करारी मात दी है और अपनी जगह आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पक्की की हैं।

0
572
चित्र साभार: ट्विटर @ICC

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया, हालाकि अभी भी आखिरी मैच में दो दिनों का समय बाकी था, लेकिन भारतीय टीम द्वारा बिछाए गए फिरकी के जाल से इंग्लैंड बाहर नहीं आ पाया और मैच के तीसरे दिन ही देश के स्वर्णिम स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना घुटना टेक दिया। आपको बता दे कि अपने दूसरे पारी में इंग्लैंड महज 135 रन ही बना पाई, जबकि इंग्लैंड ने अपने पहले पारी में 205 रन का स्कोर भारत के सामने दिया था। जिसके जवाब में ऋषभ पंत की अविस्मरणीय सेंचरी और वॉशिंगटन सुंदर की अति सुन्दर बैटिंग के दम पर भारत ने पहली पारी में 356 रन बनाए थे। इस जीत के साथ ही जहां भारत ने 3-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है तो वहीं 18 जून से इंग्लैंड में होने वाले फाइनल में भी अपनी जगह पक्की की है। जहां पर भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

फिरकी के जाल से बाहर नहीं निकल पाया इंग्लैंड

दरअसल चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़, भारतीय फिरकी के सामने पूरी तरह से बेबस दिखे। अक्षर और अश्विन की युवा जोड़ी ने पूरी तरह से इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज को अपने जादुई स्पिन के जाल में फंसाया और इंग्लैंड की पारी महज 135 रन पर ही सिमट गई। पारी से हार टालने के लिए इंग्लैंड को 160 रनों की जरूरत थी। जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज 135 रन ही बना पाए। और ऐसे में भारत ने 25 रनों से मैच जीत सीरीज को अपने नाम कर लिया। पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को चारों खाने चित्त कर दिया।

पहले शतक से चुके वॉशिंगटन सुंदर

अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी कर सबको चौकाने वाले वॉशिंगटन सुंदर, अपने पहले टेस्ट शतक से महज 4 रन से चूक गए। हालाकि वॉशिंगटन अंतिम तक एक छोर को संभाले रखे थे, लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पाने के कारण सुंदर आज एक अति सुन्दर शतक से चूक गए। पारी ख़तम होने तक सुंदर ने 174 गेंदों में 96 बनाए। अपनी पारी के दौरान सुंदर ने बड़े ही सुन्दर ढंग से 10 चौके लगाए तो वहीं एक छक्का भी लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here