भारत ने जीता ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट, तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड

0
326

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच में पारी और 46 रनों से हरा दिया। अपने पहले ही पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए ये जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज पर भी कब्जा जमाया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया ये मुकाबला 3 दिन भी नहीं चल पाया और बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिये। भारत की जीत का यह सिलसिला अगस्त से (एंटीगा टेस्ट) जारी है। ऐसे में इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार 7 टेस्ट जीतने का बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया।

इसके अलावा भारतीय टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार चार टेस्ट मैच पारी और रन के अंतर से जीता है। भारत ने क्रमशः पुणे, रांची, इंदौर और कोलकाता टेस्ट में पारी से जीत हासिलकर यह उपलब्धि हासिल की। कोलकाता में इस जीत के साथ भारत ने पारी से लगातार 4 जीत दर्ज कर अपना ही 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिंक बॉल से खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Image Source: Tweeted by @imVkohli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here