भारत रचेगा ‘गुलाबी’ इतिहास, कोलकाता में खेला जाएगा देश का पहला डे-नाईट टेस्ट मैच

0
342

करोड़ो भारतीय क्रिकेट प्रेमी शुक्रवार के दिन एक नया इतिहास बनते देखने वाले हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। ये मुकाबला हर मायनों में इसलिए खास है क्योंकि पहली बार भारत की धरती पर डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इस डे-नाईट टेस्ट मुकाबले में पहली बार भारतीय टीम गुलाबी गेंद से खेलती नजर आएगी। यही वजह है कि पूरा देश इस ऐतिहासिक लम्हे का इंतजार कर रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान को भी गुलाबी रंग में रंग दिया गया है। दर्शकों में इस पहले डे-नाईट मुकाबले को लेकर काफी उत्साह है। मैच शुरू होने से 2 दिन पहले ही सभी टिकटें बुक हो चुकी थीं।

डे-नाईट टेस्ट मुकाबले की बात करें तो आज से करीब 7 साल पहले आईसीसी ने इस नए फॉर्मेट को मंजूरी दी थी। हालांकि भारत ने डे-नाईट टेस्ट को अपनाने में देरी कर दी। ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 12वा मुकाबला होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। 4 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला डे-नाईट टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला गया था। अभी तक लगभग सभी देश डे-नाईट टेस्ट मुकाबले के लिए रूचि दिखा चुके हैं।

Image Source: Tweeted by @imVkohli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here