भारतीय टीम के लिए साल 2020 का पहला सबसे बड़ा दौरा जल्द शुरु होने वाला है। 27 नंवबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्ही के साथ भिड़ने वाली है। आईपीएल के सफल आयोजन के कुछ ही समय बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर प्रैक्टिस शुरु कर दी थी। दोनो ही टीमों के लिए ये श्रृंखला काफी अहम रहने वाली है। क्योंकि कोरोना काल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये पहला सबसे बड़ा दौरा है।
इस दौरे पर भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज, 3 मैचों की टी-20 और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और वह मेजबान टीम के साथ मुकाबले को तैयार है। दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी है। इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे मुकाबले के साथ होगी।
यहां देखे पूरा शेड्यूल
इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के अलावा 3 मैचों की टी-20 सीरीज और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 27 नवंबर को सिडनी में पहले वनडे मुकाबले के साथ इस दौरे का आगाज होगा। इसके बाद 30 नवंबर को सिडनी में दूसरा और 3 दिसंबर को ओवल में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 4 दिसंबर को पहला, 6 दिसंबर को दूसरा और 8 दिसंबर को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। टी-20 के बाद 17 दिसंबर से Border-Gavaskar Test Series टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 2 प्रैक्टिस मैच भी खेली जानी है। यह प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच खेला जाएगा। 7 दिसंबर को एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। 17 दिसंबर के बाद 26 दिसंबर को मेलबर्न में दूसरा टेस्ट, और 15 जनवरी को ब्रिसबेन में चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।
कब खेले जाएंगे मुकाबले?
वनडे सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को होगा जो सिडनी में खेला जाएगा, भारतीय समयानुसार मैच 9.10 (सुबह) बजे शुरू होगा। वनडे सीरीज के बाकी 2 मुकाबले भी इसी समय पर खेले जाएंगे। वहीं अगर टी-20 मुकाबलों की बाच करें तो टी-20 सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को होगा जो कैनबरा में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार मैच 1.40 (दोपहर) बजे शुरू होगा। इसके बाद सिडनी में खेले जाने वाले बाकी 2 टी-20 मुकाबले भी भारती समय के अनुसार दोपहर 1.40 पर ही खेले जाएंगे। टेस्ट मैचों की शुरुआत पहले डे-नाईट टेस्ट के साथ भारती समय के अनुसार सुबह 9.30 पर होगी। टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 07 जनवरी से होगा जो सिडनी में खेला जाएगा, यह मैच भारतीय समयानुसार 5.00 (सुबह) से शुरू होगा। जबकि चौथा टेस्ट भी इसी समय पर खेला जाएगा।
कहां होगा लाइव टेलीकास्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे पर खेले जाने वाले वनडे, टी-20 और टेस्ट मैचों की लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स (Sony SIX) और DD Sports पर होगा। इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी। जबकि टेस्ट मैचों का लाइव टेलीकास्ट सोनी सिक्स और स्ट्रीमिंग Sony LIV पर होगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच 2 प्रैक्टिस मैच का लाइव टेलीकास्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एप पर किया जाएगा।